भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बिना किसानों की मंशा के कारपोरेट कंपनियों के इशारे पर बनाए गए कृषि कानूनों ने छोटे-छोटे किसानों पर कहर ढाना शुरू कर दिया है. पहला मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पड़ोसी जिले होशंगाबाद में सामने आया है. जहां एक व्यापारी फसल के 70 लाख रुपये लेकर भाग गया है.
सिर्फ पेनकार्ड के आधार पर खरीदी कर रहे हैं फर्जी व्यापारी
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने बताया कि कृषि उपज मंडी समितियों को दरकिनार कर खुले बाजार में खाद्यान्न बेचने के दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं. सिर्फ पैन कार्ड के सहारे करोड़ों की फसल खरीदने के लिए फर्जी व्यापारी गांव में घुस गए हैं. होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा तहसील के ग्राम नवाड़ा में 60 से अधिक किसानों से धान, मूंग,मक्का आदि खरीद कर एक व्यापारी बिना भुगतान किए गायब हो गया. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेश के एक करोड़ से अधिक छोटे-छोटे किसानों के हित में तीनों काले कानून मध्य प्रदेश में लागू नहीं किए जाएं. कृषि उपज मंडियों के मार्फत ही व्यापारी सौदा करके किसानों के हितों की रक्षा करें.