भोपाल। प्रदेश के सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह के हालिया ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्हें तालिबानी मानसिकता वाला बताया. जिसे लेकर अब दिग्विजय ने पलटवार किया है. पूर्व सीएम ने ट्वीट कर सीएम से पूछा कि "मुझे आप देशद्रोही कहते चूकते नहीं हैं, लेकिन सही देशद्रोहियों पर आपने ना तो देशद्रोह का केस चलाया और उनकी जमानत होने दी. अब आप बताएं देश द्रोही मैं या आप?"
दिग्विजय का सीएम शिवराज से सवाल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्वीट कर सीएम से पूछा, "शिवराज जी मैं आप से, क्या पूछ सकता हूँ आपके प्रिय शिष्य भोपाल भाजपा के IT Cell के प्रमुख ध्रुव सक्सेना व उनके अनेक साथी जब आपकी ही पुलिस द्वारा पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी ISI के लिए पैसा ले कर जासूसी करते पकड़े गए उन पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा क्यों नहीं चलाया?"
"तालिबानी मानसिकता मेरी है या मोदी जी की?"
उन्होंने आगे लिखा, "शिवराज जी यह बात उजागर हो गई है मोदी सरकार गुप्त रूप से तालिबान से चर्चा कर रही है. अब आप बताएँ “तालिबानी मानसिकता” मेरी है या मोदी जी की? हमारे प्रिय मित्र “कलाकार” कैलाश जी से भी मेरा प्रश्न है आप मेरी जाँच तो केंद्रीय एजेंसियों से करवा रहे हैं मोदी जी की जाँच किस से कराएँगे?"
बीडी शर्मा भी दिग्गी के निशाने पर
दिग्विजय सिंह ने कहा कि, "मेरे J&K के बयान पर बीडी शर्मा जी मेरी जाँच NIA से करवाना चाहते थे.अब J&K पर मोदी जी का सभी राजनीतिक दलों की बैठक करना, क्या पुनर्विचार की श्रेणी में नहीं आता? शर्मा जी आप सांसद व भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष हैं भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष नहीं, जरा सोच समझ कर पत्र लिखा करें."
यहां से शुरू हुई जंग
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दिग्विजय ट्वविटर के जरिए लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. इससे पहले उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्ववीट कर लिखा कि, "तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा यह बहुत ही गंभीर विषय है. उन्होंने आगे लिखा कि, भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए. क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?"
सीएम ने दिग्गी की मानसिकता बताई थी तालिबानी
दरअसल, सीएम ने दिग्विजय के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि 'उनकी (दिग्विजय सिंह) मानसिकता तालिबानी है.' दरअसल, दिग्विजय ने ट्वीट पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा था कि 'भारतीय अधिकारी चुपचाप तालिबान नेताओं से मिलने जाते हैं'. जिस पर सीएम ने पलटवार किया था. इस ट्ववीट के बाद दिग्विजय सिंह ने सीएम और पीएम समेत भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष पर हमला बोला है.
कौन है ध्रुव सक्सेना
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश एटीएस की टीम ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के मामले में 11 सदिंग्धों को गिरफ्तार किया था. उनमें से एक बीजेपी आईटी सेल का सदस्य ध्रुव सक्सेना भी है, जो बीजेपी आईटी सेल का पदाधिकारी भी रहा है.
ध्रुव सक्सेना पर क्या था आरोप
इन सभी पर आईएसआई के लिए काम करने का आरोप है. ऐसा बताया गया है कि ये सभी भारतीय सेना की लोकेशन के अलावा सेना के अफसरों की गतिविधियों की जानकारियां एक टेलीफोन एक्सचेंज चलाकर आईएसआई तक पहुंचाते थे. इस काम के लिए इन्हें पाकिस्तान से मोटी रकम भी मिलती थी. इस पूरे मामले में आरोपियों पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा नहीं चलाए जाने पर दिग्विजय ने ट्वीट कर शिवराज सरकार से सवाल किया है.