मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, CAA को बताया संविधान के विरुद्ध

एक महीने से अधिक समय से शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह इसे समर्थन देने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

Digvijay Singh reached Shaheen Bagh in Delhi
दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे दिग्विजय सिंह

By

Published : Jan 21, 2020, 2:30 AM IST

भोपाल/दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है. देर रात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह प्रदर्शनकारियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पत्नी अमृता राय भी थीं. प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोग सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ हैं, क्योंकि यह संविधान के विरुद्ध हैं. उन्होंने कहा कि हम केंद्र की विभाजनकारी नीतियों के खिलाफ हैं.

दिल्ली के शाहीन बाग पहुंचे दिग्विजय सिंह

दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'किसी को अधिकार नहीं है कि वह लोगों से नागरिकता का सबूत मांगे'. मुझे यहां भाषण देने के लिए कहा गया लेकिन मैंने नहीं दिया क्योंकि मैं इसे राजनीतिक मंच नहीं बनाना चाहता. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ जनता का समर्थन करने आया था, क्योंकि यह जनता का आंदोलन है.

दिल्ली के शाहीन बाग में एक महीने से ज्यादा नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. सीएए और एनआरसी के खिलाफ कई बड़े राजनीतिक दल और नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. पुलिस लगातार लोगों से बातचीत कर धरना खत्म करने की अपील कर रही है, लेकिन कोई समझने को तैयार नहीं दिखाई दे रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details