मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Stand Up Comedian Controversy in MP: कॉमेडी के लिए आलू से सोना बनाने वाले को बुलाएं दिग्विजय सिंह- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन को भोपाल में शो करने के दिग्विजय सिंह के निमंत्रण (Digvijay Singh Support Stand Up Comedian Kunal Kamra Munawar Farooqui) पर सियासी घमासान मच गया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि आलू से सोना बनाने वाले से क्यों नहीं कॉमेडी शो (stand up comedy show controversy bhopal) कराते हैं, वहीं औरंगजेब के बहाने अखिलेश यादव को भी घेरा है.

Digvijay Singh should call a person for comedy show who makes gold from potatoes in Bhopal
स्टैंडअप कॉमेडियन को भोपाल में शो करने के दिग्विजय सिंह के निमंत्रण पर सियासी घमासान

By

Published : Dec 14, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Dec 14, 2021, 5:18 PM IST

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा और मुनव्वर फारूकी को भोपाल में शो करने का निमंत्रण (Digvijay Singh Support Stand Up Comedian Kunal Kamra Munawar Farooqui) दिया है, साथ ही खुद भी मंच पर कॉमेडी करने की बात कही है. जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देवी-देवताओं का अपमान करने वाले ऐसे लोगों का स्थान मध्यप्रदेश की जेलों में होगा, प्रदेश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित नहीं होने दिए जाएंगे, जिससे किसी धर्म का अपमान हो. नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें यदि अपने ऊपर कॉमेडी करानी ही है तो जो आलू से सोना बनाते हैं उन्हें क्यों नहीं बुला लेते.

एमपी पंचायत चुनाव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, 18 दिसंबर को तय होगा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण

कॉमेडियन को दिया भोपाल आने का न्यौता

अपनी कॉमेडी से विवादों में आए कुणाल कामरा और मुनव्वर फारुकी (stand up comedy show controversy) को पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कॉमेडी शो करने के लिए आमंत्रित किया था, दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा था कि कॉमेडी का सब्जेक्ट दिग्विजय सिंह होगा. इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यदि दिग्विजय सिंह को खुद पर कॉमेडी करानी ही है तो फिर इन्हें बुलाने की क्या जरूरत है, आलू से जो लोग सोना बनाते हैं, जो पूंजीपति को पूजा पति कहते हैं और जो देश की पीठ में खंजर घोंपते हैं, (Stand Up Comedian Controversy in MP) उन्हें क्यों नहीं बुला लेते.

औरंगजेब की आत्मा अखिलेश से बुलवा रही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण से पहले गंगा स्नान किए जाने को लेकर समाजवादी पार्ट के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टिप्पणी की थी, जिस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह अखिलेश यादव नहीं बोल रहे हैं, बल्कि यह औरंगजेब की आत्मा बोल रही है, जिसने विध्वंस किया था, औरंगजेब की आत्मा अखिलेश यादव में प्रवेश कर यह सब बुलवा रही है. औरंगजेब ही था जिसने अपने पिता और परिवार को सत्ता के लिए हाशिए पर डाल दिया था, कमोवेश यही अखिलेश यादव ने भी किया है, उन्होंने सत्ता के लिए पिता और चाचा को हाशिए पर डाल दिया है. पीएम मोदी के भाग्य में गंगाजल है और अखिलेश यादव के भाग्य में टोटी का जल है.

Last Updated : Dec 14, 2021, 5:18 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details