भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री औरराज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंहने मतदान के दौरान ग्वालियर चंबल क्षेत्र में मुंगावली और सुमावली क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग की प्रयासों को लेकर नाराजगी जताई है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस और प्रशासन दोनों बीजेपी को जिताने का प्रयास कर रही है, लेकिन जनता चुनाव लड़ रही है. जनता भारी मतों से बीजेपी को हराएगी. वहीं उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि सुमावली के बारे में लगातार शिकायत करने के बाद भी चुनाव आयोग ने व्यवस्था नहीं की थी. राज्यसभा सांसद ने कोविड के दौरान भी मतदान के अच्छे प्रतिशत को उन्होंने अच्छा संकेत बताया है.
पुलिस प्रशासन बीजेपी को जिताना चाहती है, लेकिन जनता चुनाव लड़ रही है- दिग्विजय
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि कुछ जगह पर काफी शिकायतें आई. अभी मुझे बताया गया है कि मुंगावली में कुछ पोलिंग बूथ पर बीजेपी के लोगों ने बूथ कैपचरिंग करते हुए थानेदार और पुलिस वालों की भी पिटाई की है. इसी प्रकार सुमावली में भी बूथ कैपचरिंग की शिकायत आई है. यहां कुशवाहा समुदाय के लोगों और महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया गया है. उन्होंने घेराव भी किया, इस तरह से की शिकायतें सामने आ आई हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने आपसे कहा था कि प्रशासन और पुलिस तंत्र दोनों मिलकर भाजपा को जिताने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन जनता चुनाव लड़ रही है और जनता भारी मतों से बीजेपी को हराएगी.