मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

EC की कार्यप्रणाली पर दिग्गी ने उठाए सवाल, कहा- बिना अधिकार के आयोग कर रहा कार्रवाई - विधानसभा उपचुनाव 2020

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि स्टार प्रचारकों का नाम सूची से हटाना राजनीतिक दलों का अधिकार है न कि चुनाव आयोग का है.

DIGVIJAY SINGH
दिग्विजय सिंह

By

Published : Oct 31, 2020, 10:38 PM IST

इंदौर।इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी के मामले में निर्वाचन आयोग द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने पर दिग्विजय सिंह ने आपत्ति जताई है. इंदौर में दिग्विजय सिंह ने निर्वाचन आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना राजनीतिक दलों का अधिकार है न कि चुनाव आयोग का है. उन्होंने कहा चुनाव आयोग ने ऐसा करके अपनी ही गाइडलाइन और मान्यताओं का उल्लंघन किया है. जिसके खिलाफ कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने कमलनाथ से जवाब मांगा था, जिसके बाद कमलनाथ ने जवाब दे भी दिया था. इसके बाद 26 अक्टूबर को आयोग ने इस मामले में सुझाव देकर प्रकरण समाप्त कर दिया था. लेकिन आयोग ने 13 अक्टूबर की घटना का उल्लेख करते हुए यह कार्रवाई की है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कमलनाथ के बयान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा समेत कई नेताओं ने इससे भी ज्यादा भद्दी बातें कहीं हैं, लेकिन उस पर आयोग ने कोई संज्ञान नहीं लिया. यह आपत्तिजनक है. उन्होंने कहा कमलनाथ का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना स्वयं आयोग के नियमों और कानून का खुला उल्लंघन है. स्टार प्रचारकों का नाम सूची में जोड़ने और हटाने का अधिकार राजनीतिक दल का है न कि चुनाव आयोग का है.

दिग्विजय सिंह ने कहा कि कल ही चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई है. भाजपा द्वारा उन्हें गद्दार बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो लोग 35 35 करोड़ में बिके हैं वह गद्दार हैं. जिन्होंने पिछला चुनाव पंजे के निशान पर लड़ा और अब फूल पर लड़ रहे हैं. गद्दारी उन्होंने की है. चुनाव प्रचार के दौरान शासकीय मशीनरी के दुरुपयोग के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा बड़े पैमाने पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है. इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ अनावश्यक ही प्रकरण दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है, लेकिन जनता मतगणना के बाद स्पष्ट कर देगी कि प्रदेश की जनता के साथ आखिरकार धोखा किसने किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details