मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में लगातार बढ़ रहे डेंगू,मलेरिया के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट - डेंगू

राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर चिकित्सा अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देंश दिए हैं.

डेंगू -मलेरिया के बढ़ रहे मरीज

By

Published : Oct 6, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Oct 6, 2019, 10:16 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में डेंगू मलेरिया के मरीजों के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अभी आये आंकड़ों की माने तो 8 सरकारी और निजी अस्पताल में डेंगू बुखार के 18 नए संदिग्ध मरीज मिले हैं जिनके ब्लड सैंपल इलाज के लिए जिला कार्यालय भेज दिए गए.

डेंगू -मलेरिया के बढ़ रहे मरीज
शहर में बढ़ रहे इन केसों पर जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे का कहना है कि लोगों में अब भी जागरूकता की कमी है. डेंगू- मलेरिया जैसी बीमारियों से डरने की जरूरत नहीं है,कुछ साधारण से उपाय करके इनसे बचा जा सकता है पर लोग इस पर ध्यान नहीं देते जिनके कारण यह बीमारियां फैल रही है। नगर निगम और मलेरिया की टीम लगातार लार्वा को खत्म करने के लिए काम कर रही है।इन टीमों की संख्या भी बढ़ाई गई है।साथ ही मलेरिया अधिकारी का कहना है कि बारिश होने के बाद उसके पानी को कहीं पर भी भरने न दें. इसके अलावा हमारी टीम को कई बार लोग घरों में जांच करने के लिए सहमति नहीं देते, ऐसे में जरूरी है कि लोग हमें जांच करने दे ताकि समय रहते लार्वा को नष्ट कर दिया जा सके.
Last Updated : Oct 6, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details