भोपाल। डेंगू को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है और दावे भी करती है कि लोगों के घरों-कॉलोनियों में फॉगिंग और निरीक्षण किया जा रहा है. ईटीवी भारत (ETV Bharat) ने भोपाल की अरेरा कॉलोनी का रियलिटी चेक (Reality Check) किया कि आखिर जमीनी स्थिति क्या है और लोगों के घरों में या आसपास जलभराव हो रहा है या नहीं. डेंगू से बचने के लिए लोग कितने तैयार हैं.
मध्यप्रदेश में कोरोना के बाद लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है, तमाम रिहायशी इलाकों में भी डेंगू का लार्वा मिल रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग लोगों को जागरूक कर रहा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'डेंगू से जंग जनता के संग' योजना शुरू की है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह जगह-जगह जाकर लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक करें, लगातार मॉनिटरिंग भी करें.
नेताओं की चप्पल उठाते हैं नौकरशाह! ब्यूरोक्रेसी की औकात क्या जो नेताओं को घुमाए: उमा भारती
ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम भोपाल की अरेरा कॉलोनी का निरीक्षण किया क्योंकि अरेरा कॉलोनी के कुछ क्षेत्रों में पिछले दिनों लार्वा मिलने की बात सामने आई थी, ऐसे में हमारी टीम ने इस कॉलोनी के लोगों से ही पूछा कि आखिर लोगों के घरों में क्या ठहरा हुआ पानी है और वह डेंगू को लेकर कितने जागरूक हैं.
जब हमारी टीम (ETV Bharat) रियलिटी चेक करने पहुंची तो देखा कि लोगों के घरों में कई जगह गमले और कूलर तो रखे हुए थे, लेकिन उनमें पानी नहीं था. वहीं कुछ फर्श पर बोरिंग के पास पानी जमा हुआ जरूर नजर आया. खुद रहवासियों का कहना है कि सरकार की ओर से सिर्फ दावे किए जा रहे हैं, यहां फागिंग की मशीनें आती हैं, ना कोई टीम आती है.