भोपाल। प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा काफी प्रयास किए गए थे, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला गया, तो वहीं कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी से दुबई तक प्रस्तावित उड़ान शुरू करने का मामला भी लंबे समय से अटका पड़ा हुआ है. इस उड़ान को प्रारंभ कराने के लिए एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट नए सिरे से प्रयास शुरू कर रहा है. यही वजह है कि संस्था के पदाधिकारियों ने भोपाल से दुबई के लिए सीधी उड़ान के प्रयास के संबंध में संभागायुक्त कवींद्र कियावत से मुलाकात की है.
संस्था के संस्थापक आबिद फारूकी और राज्य सरकार की पहल पर यह बैठक हुई है. इसमें सेबेस्तियन थॉमस, कैप्टन उमेंद्र सिरोठिया और फैजल खान शामिल रहे हैं. संस्था ने भोपाल से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने और कार्गो टर्मिनल के विस्तार के बारे में संभागायुक्त से चर्चा की है.
भोपाल से दुबई उड़ान को जल्द शुरू करने का भी आग्रह संभागायुक्त से किया गया है. संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने इस दौरान कहा है कि इस संबंध में जल्द ही प्रशासन स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इस विषय को लेकर जल्द फैसला किया जाएगा.