भोपाल।दिसंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो आप उससे पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें कि कितने दिन बैंक (Bank holidays) बंद रहेंगे. आरबीआई (RBI) की ओर से हर महीने बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है, जिसको देखकर आप अपने बैंक के कामों को पूरा करने का प्लान बना सकते हैं.(Bank Holidays in December)
दिसंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक: बैंकों की कुछ छुट्टियां राष्ट्रीय होती हैं. इसके अलावा राज्यों के त्योहारों के आधार पर भी छुट्टियां होते हैं. दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है. लोग इस महीने अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने का भी प्लान बनाते हैं. आपको भी अगर घूमने का मन हो, तो आपको बैंक के काम निपटा लेने चाहिए. क्योंकि दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें चार रविवार भी शामिल हैं.
दिसंबर में बैंक की छुट्टी की लिस्ट:
-03 दिसंबर 2022 शनिवार, विश्व विकलांग दिवस, सेंट जेवियर्स फेस्ट (गोवा में बैंक बंद)
-04 दिसंबर 2022 रविवार, बैंक बंद- पूरे देश में
-10 दिसंबर 2022 शनिवार, दूसरा शनिवार- देशभर में बैंक बंद रहेंगे
-11 दिसंबर 2022 रविवार, अवकाश- देश भर में बैंक बंद
-12 दिसंबर 2022 सोमवार, पा-तगन नेंगमिंजा संगम (मेघालय में बैंक बंद)
-18 दिसंबर 2022 रविवार, गुरु घासीदास जयंती की पुण्यतिथि
-19 दिसंबर 2022 सोमवार, गोवा मुक्ति दिवस
-24 दिसंबर 2022 शनिवार, क्रिसमस की पूर्व संध्या