भोपाल। दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के समर्थन में है. भोपाल आए दलित चिंतक लेखक और दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स के चंद्रभान प्रसाद ने कहा कि दिग्विजय सिंह दुनिया में कहीं भी जाते हैं दलित समाज के लोग उन्हें पहचान लेते हैं. इस दौरान उन्होने दिग्विजय सिंह को वोट कर संसद में पहुंचाने की अपील भी की.
लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस के समर्थन में आया दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स
दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स के चंद्रभान प्रसाद ने दिग्विजय सिंह को दलित समाज का सबसे बड़ा समर्थक बताया है और दिग्विजय सिंह को वोट कर संसद में पहुंचाने की अपील भी की है.
दिग्विजय सिंह की तुलना दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अमेरिका के पूर्व प्रेजिडेंट रिचर्ड निक्सन से की है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देश में रिचर्ड निक्सन की भूमिका निभा रहे हैं. दलितों को कारोबार में आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और इसकी शुरुआत भी उन्होंने ही की थी. साथ ही चंद्रभान प्रसाद ने कहा कि दलितों को व्यापार और अर्थव्यवस्था में शामिल किया जाए इससे जातिवाद में कमी आएगी. उन्होंने दिग्विजय सिंह को दलित समाज का सबसे बड़ा समर्थक बताया है.
दलित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी सदस्य और देश भर से आए व्यापारी आज अन्ना नगर स्थित अशोका बौद्ध विहार भी पहुंचे जहां उन्होंने दलित समाज के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह दलित समाज के लोगों के कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए संसद में आवाज उठाएंगे.