मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: देर रात झूम के बरसे बदरा, 'ओले' में घुल गई किसानों की 'मेहनत' - Bhopal News

प्रदेश में मौसम अचानक करवट ले रहा है. देर रात राजधानी भोपाल और इंदौर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. राजस्थान में बने चक्रवात के चलते प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई.

Rainfall in Bhopal and Indore
भोपाल और इंदौर में बरसे मेघ

By

Published : Mar 24, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:31 AM IST

भोपाल। पिछले कई दिनों से बदलते मौसम के बीच गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी है. देर शाम भोपाल और इंदौर में मौसम ने अचानक करवट ली. दिनभर बादल के बाद शाम तेज आंधी के साथ भोपाल में बारिश हुई. कहीं जगह ओले गिरने की भी सूचना है. दिन भर हल्के बादल शाम होते होते अचानक गहरा गए और देर रात 10 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई.

भोपाल और इंदौर में बरसे मेघ
  • राजस्थान में बने चक्रवात के कारण बरसे मेघ

मौसम विभाग में प्रदेश में सुबह ही बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी. राजस्थान में बने चक्रवात के चलते मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले एक-दो दिन तक यह बारिश ऐसे ही जारी रहेगी.

छिंदवाड़ा में नहीं थम रहा बारिश का दौर, जिलेभर में जमकर बरसे मेघ

  • तेज आंधी के साथ बारिश

मौसम विभाग ने चेतावनी के साथ इसका असर राजधानी भोपाल और इंदौर में देखने को मिला. दोनो जिलों के कई इलाकों में हल्की, तो कई इलाकों में तेज बारिश हुई. तेज हवाओं के कारण कई क्षेत्रों में बिजली भी गुल रही. 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली. जो कि मौसम विभाग ने यहां पर लाइट थंडर स्टॉर्म की घोषणा की थी. जिसमें धूल, आंधी और हवाओं के साथ हल्की बारिश और वज्रपात की संभावना जताई थी. जिसमें भोपाल, ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, शहडोल, सतना, रायसेन और पन्ना में इस तरह की मौसम बनने के आसार जताए थे.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details