भोपाल। चलती हुई ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में एक युवती फिसलकर प्लेटफॉर्म पर घिसटने लगी. उसे बचाने के चक्कर में उसका भाई और एक अन्य यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिर गए.
CRPF जवान ने बचाई 3 लोगों की जान, ट्रेन के नीचे आने से बचाया, देखें VIDEO - ट्रेन के नीचे घिसटने लगी महिला
भोपाल रेलवे स्टेशन पर CRPF के जवान ने 3 लोगों की जान बचा ली, नहीं तो तीनों लोग ट्रेन के नीचे आ सकते थे.
इसी दौरान ट्रेन ने रफ्तार पकड़ ली, तीनों लोग प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस सकते थे, लेकिन प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे CRPF के जवान ने तीनों को दूर कर उनकी जान बचा ली. DRM तीनों लोगों की जान बचाने वाले प्रधान आरक्षक का सम्मान करेंगे.
बता दें कि कामायनी एक्सप्रेस सुबह 7.54 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रुकी थी, जो 8 बजे भोपाल से रवाना होनी थी. ट्रेन के चलते ही खाने-पीने का सामान लेने नीचे उतरी 26 साल की युवती ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वो फिसलकर प्लेटफॉर्म पर ही गिर गई थी, तभी ये हादसा हो गया.