भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू से पहले बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ देखने को मिली. इसके कारण ट्रैफिक जाम रहा, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह तक कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया है.
कोरोना संक्रमण के चलते भोपाल के थोक बाजार जुमेराती, हनुमानगंज, मारवाड़ी रोड, चौक बाजार, बैरागढ़, न्यू मार्केट, दस नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट में आज काफी भीड़ देखने को मिली. वहीं, थोक बाजार जुमेराती और हनुमानगंज में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक, कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बने रहे. यहां लोग कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए जरूरी सामान खरीदने पहुंचे.
बाजारों में उमड़ी लोगों की भीड़