भोपाल। राजधानी में दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहांगीराबाद थाने इलाके में देर रात एक महिला अस्पताल से इलाज करा कर घर लौट रही थी. महिला को अकेला देख सड़क किनारे दुकान लगाने वाले एक शख्स ने अगवा कर के एक झोपड़ी नुमा दुकान में ले गया. जहां महिला के साथ मारपीट किया और फिर दुष्कर्म किया. महिला जैसे ही आरोपी के चंगुल से छूटी उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. इसी तरह से एक और मामला कोलार थाना इलाके में एक महिला के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना स्थल से महज 500 मीटर दूर है पुलिस हेड क्वार्टर
जिस जगहल से महिला को अगवा किया गया वो मुर्गी बाजार पुलिस हेड क्वार्टर से महज 500 मीटर की दूरी पर थी. उसी से सटा हुआ 25 वीं बटालियन और एसटीएफ मुख्यालय भी है. बावजूद इसके ऐसे पौश इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना पुलिस के कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.
शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म
राजधानी में 24 घंटे में ये दूसरा मामला है. कोलार में शादी का झांसा देकर महिला से किया दुष्कर्म किया गया. बता दे कि डेढ़ वर्ष पूर्व युवती की आरोपी से दोस्ती हुई थी और वह दोस्ती प्रेम में बदल गई थी. जिसके बाद युवक ने युवती से कहा था कि वो उससे शादी करना चाहता है. इसके कुछ महिनों बाद युवक ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और जब युवती ने शादी के लिए कहा तो उसने साफ इंकार कर दिया. इसके बाद उसने थाने में मामला दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने युवती के कहने पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चल रहा है जागरूकता अभियान
इन दिनों भोपाल पुलिस महिला अपराधों को लेकर मुहिम चला रही है. सम्मान नाम की मुहिम से लगातार महिलाओं और युवकों को जागरूक करने का काम चल रहा है. इसके बावजूद भी राजधानी में दुष्कर्म की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में इस तरह की मुहिम छिड़ी हुई है. थाने स्तर पर लोगों को एकत्रित कर इस मुहिम में महिलाओं के प्रति सम्मान की दृष्टि रखना और उनकी सुरक्षा को लेकर महिलाओं को जागरूक करने का काम पुलिस कर रही है.