भोपाल। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस ने बाइक चोरी कर ओएलएक्स पर बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से चार बाइक बरामद किया है. पुलिस को शिकायतें मिल रही थी कि चोरी की बाइक ओएलएक्स पर बेची जा रही है, जिस पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.
चोरी की बाइक OLX पर बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस में बड़ी कार्रवाई करते हुए ओएलएक्स पर चोरी की गाड़ियां बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उसके पास से चोरी की चार बाइकें भी बरामद किया है.
राजधानी पुलिस इन दिनों क्रिमिनल ट्रैकिंग सिस्टम के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है, जबकि आदतन अपराधियों पर भी लगातार नजर बनाए हुए है. इसी क्रम में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चार बाइक भी बरामद किया है, आरोपी गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर ओएलएक्स के माध्यम से बेचता था, पुलिस ने ओएलएक्स को भी मेल कर इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
पुलिस का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगा जाएगा, जिससे वारदात में शामिल अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके. साथ ही बड़ा खुलासा होने की भी संभावना जताई जा रही है.