मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हज हाउस बनेगा कोविड केयर सेंटर, कलेक्टर को लिखा पत्र - भोपाल में वैक्सीनेशन

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अब राजधानी में स्थित हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. इस मामले में मप्र हज कमेटी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

haj house
हज हाउस

By

Published : Apr 27, 2021, 9:57 PM IST

भोपाल। लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के मद्देनजर अब राजधानी में स्थित हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाया जाएगा. इस मामले में मप्र हज कमेटी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है. दरअसल केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा देश भर के हज हाउसों को कोविड केयर सेंटर में बदलने को लेकर सर्कुलर जारी किया है.

हज कमेटी ने जिला प्रशासन को पत्र लिखा है.

कमेटी ने कलेक्टर को लिखा पत्र
मप्र स्टेट हज हाउस भोपाल के इंचार्ज सेक्रेटरी यासर अराफात ने बताया कि केंद्र सरकार का सर्कुलर मिलने के बाद मप्र हज कमेटी ने भोपाल के कलेक्टर को पत्र लिखकर हज हाउस को कोविड केयर सेंटर बनाने की अनुमति मांगी है. इस पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके का निरीक्षण करेगी. इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.

हज यात्रा के लिए कोरोना संक्रमण की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने विभिन्न प्रदेशों में मौजूद हज भवनों का इस्तेमाल अस्थायी कोरोना केयर सेंटर के तौर किए जाने के निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने हज समितियों को यह निर्देश भी दिया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वे राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन का पूरा सहयोग करें. इस संबंध में भारतीय हज समिति की ओर से परिपत्र भी जारी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details