मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोर्ट ने प्यारे मियां को 5 दिन की रिमांड पर भेजा, हो सकते हैं कई बड़े खुलासे

एसआईटी ने आरोपी प्यारे मियां को शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

5 days remand pyare mian
5 दिन की रिमांड पर प्यारे मियां

By

Published : Jul 17, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 8:29 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने आरोपी प्यारे मियां को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब इस मामले में प्यारे मियां को पुलिस 22 जुलाई को कोर्ट में दोबारा पेश करेगी.

कोर्ट ने प्यारे मियां को 5 दिन की रिमांड पर भेजा

श्रीनगर में गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी प्यारे मियां को पुलिस की टीम गुरुवार को भोपाल लाई थी. यहां मेडिकल चेकअप के बाद आज प्यारे मियां को एसआईटी की टीम ने जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट में सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने प्यारे मियां को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन प्यारे मियां की ओर से वकीलों ने प्यारे मियां की उम्र 70 वर्ष के आसपास और उन्हें कैंसर और शुगर जैसी बीमारियां होने का हवाला दिया. जिस पर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी है. वहीं इस मामले की एक पीड़िता के भी आज कोर्ट में बयान दर्ज किए गए हैं. जबकि चार नाबालिग बच्चियों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं.

रिमांड में होगी पूछताछ

रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस प्यारे मियां से लगातार पूछताछ करेगी. पुलिस ने प्यारे मियां से पूछताछ करने के लिए सवालों की एक लंबी सूची भी तैयार कर रखी है. इसके अलावा प्यारे मियां की संपत्ति को लेकर भी उससे पूछताछ की जाएगी. बताया जा रहा है कि भोपाल, इंदौर और आसपास के इलाकों में प्यारे मियां की 46 संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिली है.

श्रीनगर कनेक्शन के तार

एसआईटी टीआई संजीव चौकसे ने बताया कि इसके अलावा रिमांड के दौरान प्यारे मियां से श्रीनगर कनेक्शन और अंसल अपार्टमेंट वाले फ्लैट में बने डांस बार में आने जाने वाले लोगों के बारे में भी बारीकी से पूछताछ की जाएगी. बता दें कि अब एसआईटी की टीम प्यारे मियां को 22 जुलाई को कोर्ट में दोबारा पेश करेगी.

Last Updated : Jul 17, 2020, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details