भोपाल।राजधानी भोपाल में पांच नाबालिग बच्चियों के साथ यौन शोषण और देह व्यापार के मामले में मुख्य आरोपी प्यारे मियां को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने आरोपी प्यारे मियां को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब इस मामले में प्यारे मियां को पुलिस 22 जुलाई को कोर्ट में दोबारा पेश करेगी.
श्रीनगर में गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी प्यारे मियां को पुलिस की टीम गुरुवार को भोपाल लाई थी. यहां मेडिकल चेकअप के बाद आज प्यारे मियां को एसआईटी की टीम ने जिला अदालत में पेश किया. कोर्ट में सुनवाई के बाद विशेष अदालत ने प्यारे मियां को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी लेकिन प्यारे मियां की ओर से वकीलों ने प्यारे मियां की उम्र 70 वर्ष के आसपास और उन्हें कैंसर और शुगर जैसी बीमारियां होने का हवाला दिया. जिस पर कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी है. वहीं इस मामले की एक पीड़िता के भी आज कोर्ट में बयान दर्ज किए गए हैं. जबकि चार नाबालिग बच्चियों के बयान पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं.
रिमांड में होगी पूछताछ