भोपाल।कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने से अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति कर पाना लगातार संकट बना हुआ है. मरीजों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने से कई जिलों में ऑक्सीजन सिलेंडरों की लूट के मामले सामने आए हैं. जिसके मद्देनजर भोपाल में अब नगर निगम ने ऑक्सीजन वितरण के लिए अपने अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं बदलने पर दो मरीजों की मौत! मंत्री के स्वागत में जुटे रहे CMHO
- मध्य प्रदेश शासन से जारी आदेश
दरअसल, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश के बाद आयुक्त नगर निगम भोपाल कार्यालय से यह आदेश जारी हुआ हैं. इसके तहत ऑक्सीजन सप्लाई केंद्रों पर अब निगम के कर्मचारी उपस्थित रहेंगे. साथ ही अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली ऑक्सीजन गैस भी अधिकारियों के देख रेख में बांटी जाएंगी. निगम कर्मचारी-अधिकारी ऑक्सीजन सप्लाई के लिए जिला ऑक्सीजन टास्क फोर्स समिति के संपर्क में रहकर काम करेंगे. इसके अतिरिक्त समय-समय पर ऑक्सीजन सप्लाई केंद्रों पर उपलब्ध ऑक्सीजन की मात्रा को लेकर जिला ऑक्सीजन कंट्रोल रूम को अवगत कराएंगे.
- ऐसे लगाई गई है अधिकारियों की ड्यूटी
नगर निगम भोपाल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पहली पाली में सुबह 6:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रहेगी, दूसरी पाली 2:30 बजे से रात 10:30 बजे तक और तीसरी पाली 10:30 से सुबह 6:30 तक अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी. वहीं, आयुक्त नगर निगम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई केंद्रों पर समन्वय की जिम्मेदारी संभाल रहे अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा यदि ड्यूटी समय में उपस्थिति नहीं दी जाती है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.