भोपाल। जिले में अतिक्रमण हटाने को लेकर राजनीतिक बवाल तेज हो चुका है. पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह के धमकी के बाद अतिक्रमण हटाने वाले निगम कर्मचारी खासा डरे हुए हैं.
सुरेंद्रनाथ सिंह की धमकी के बाद दहशत में निगम अमला, डीआईजी को साथ लेकर पहुंचे अतिक्रमण हटाने - mp news
सुरेंद्रनाथ सिंह की धमकी के बाद निगम अमला दहशत में है. निगम अमला अतिक्रमण हटाने के लिए डीआईजी को साथ लेकर पहुंचे.
दहशत में निगम अमला
निगम कर्मचारी अब अतिक्रमण हटाने के लिए खुद डीआईजी इरशाद वली की मदद ले रहे हैं. भोपाल के एमपी नगर जोन-1 में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम अधिकारीयों ने डीआईजी इरशाद वली को अतिक्रमण हटाने के लिए बुलाया.
नगर निगम अमले को अतिक्रमण हटाने में किसी तरह से परेशानी न आए इसलिए डीआईजी खुद मौके का मुआयना करने पहुंचे और भोपाल के एमपी नगर जोन-1 में अतिक्रमण इलाके से गुमटी हटाई गई.