भोपाल। एक वक्त में ऐसा लग रहा था कि जल्द ही कोरोना महामारी का महासमापन हो जाएगा, पर अब ऐसा लग रहा है कि कोरोना महामारी तो एक कदम पीछे हटकर हमला करने की तैयारी में है. पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों की संख्या कमोबेश इसी तरफ इशारा कर रही है. त्योहारों की आहट के बीच देश में फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा तेज (Third Wave of Corona Pandemic) होने लगा है, बीते 24 घंटों में 46.265 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि इसी दौरान 605 मरीजों की मौत भी हुई है. हालांकि, 34,242 मरीज इसी टाइम में ठीक होकर घर लौटे हैं. देश में अचानक कोरोना मरीजों के इजाफे ने लोगों के साथ सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है.
फिर फन फैलाने लगा कोरोना, डरा रही बढ़ती मरीजों की संख्या! डेल्टा प्लस से भी खतरनाक है नया वैरिएंट Covid-22 - corona updates
कोरोना महामारी (Corona Pandemic Update) का खतरा फिर से फन फैलाने लगा है, पिछले 24 घंटे में मरीजों की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी इसी तरफ इशारा कर रही है, जबकि इस खतरे के बीच एक विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि (Covid-22) कोविड-22 नाम का नया वैरिएंट सबसे घातक डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus Variant) से भी ज्यादा खतरनाक है.
Vaccination महा अभियान: आज दूसरी डोज की बारी, कल MP ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
वहीं वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे चरण के पहले ही दिन मध्यप्रदेश ने टीकाकरण (Vaccination Maha Abhiyan) का नया रिकॉर्ड बनाते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान (Vaccination Maha Abhiyan) चल रहा है, पहले दिन 23 लाख 50 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण (Record Vaccination) किया गया. इससे पहले 21 जून को प्रदेश में एक ही दिन में 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाकर एमपी ने रिकॉर्ड बनाया था. खास बात ये है कि दो दिन के इस महा अभियान की कमान खुद सीएम शिवराज सिंह ने संभाल रखी है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी इस रिकॉर्ड पर खुशी जाहिर की है.