भोपाल।जेपी अस्पताल में कोरोना का बंद सामान्य वार्ड अब साधारण मरीजों के लिए खोला गया है. कोरोना वार्ड प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने हर अस्पताल में कोरोना के केवल 20 बेड लगाने के निर्देश दिये हैं. भोपाल के जेपी अस्पताल में अब कोरोना वार्ड में साधारण मरीजों को उपचार मिल सकेगा. कोरोना के मरीजों की घटती संख्या और अन्य मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने जेपी के स्पेशल कोरोना वार्ड को बंद कर दिया है. अब इस वार्ड में उन मरीजों को इलाज मिलेगा जो अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.
JP अस्पताल में बंद हुआ कोरोना वार्ड - कोरोना टीकाकरण
कोरोना के कम मामलों को देखते हुए भोपाल के जेपी अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना वार्ड को आम मरीजों के लिए खोल दिया गया है.
साधारण मरीजों को मिलेगा इलाज
जेपी अस्पताल के अधीक्षक राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य सचिवालय ने सभी जिला अस्पतालों में कोरोना के लिए सिर्फ 20 बिस्तर रखने के निर्देश दिए थे. लिहाजा कोरोना वार्ड को बंद करने के बाद उसे सेनेटाइज किया गया है और आम मरीजों के लिए खोल दिया गया है. अधीक्षक ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या अब बहुत कम हो गई है और कोरोना के चलते अस्पताल में साधारण मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे. ऐसे में जेपी अस्पताल के 50 बेड वाले कोरोना वार्ड को अब साधारण मरीजों के लिए शुरु किया गया है.