भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पूरे प्रदेश में सोमवार को 1957 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,24,166 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत हुई है, कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,242 हो गया है. 2,373 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 99,944 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,980 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 1,24,166 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2,242 - health bulletin of madhya pradesh
मध्यप्रदेश में सोमवार को 1,957 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 1,24,166 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 35 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 2,242 हो गया है, 2,373 संक्रमित मरीज सोमवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 99,944 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 21,980 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.
इंदौर में सोमवार को 468 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23,075 हो गई है. इंदौर में सोमवार को 06 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 551 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 262 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 18,194 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 4,330 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में सोमवार को 260 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 16,982 हो गई है. सोमवार को 05 मरीज की मौत हुई है. जबकि राजधानी में सोमवार को 269 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 384 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 14,448 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, 2,150 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.