भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. संचालनालय स्वास्थ्य सेवा मध्यप्रेदश ने गुरूवार शाम बुलेटिन जारी किया है, जिसमें गुरूवार को 100 से अधिक नए केस सामने आए हैं, इस तरह मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से 193 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1231 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती और स्वस्थ होकर घर लौटे.
मध्यप्रदेश में 3252 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, अब तक 193 की मौत - इंदौर में कोरोना
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार देर रात तक मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार 252 पहुंच गई. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर में 1 हजार 1699 और भोपाल में 652 मरीज हो गए हैं. कोरोना के कहर से अब तक 193 की मौत हो चुकी.
भोपाल
कोरोना वायरस से प्रभावित जिलों में इंदौर टॉप पर बना है, जबकि भोपाल दूसरे और उज्जैन तीसरे स्थान पर है. इन दो जिलों के बाद कोरोना ने जबलपुर, खरगोन और धार में भी तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. इन जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं.