मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब स्वास्थ्य विभाग, बिना सैंपल लिए ही युवक को बता दिया कोरोना पॉजिटिव - स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

राजधानी भोपाल में बिना सैंपल लिए ही एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, जिसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि जिस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसका अभी तक पता नहीं चल सका है.

aiims
भोपाल एम्स

By

Published : Jul 22, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Jul 22, 2020, 11:05 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ रहा है, वैसे ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. ऐसी ही एक लापरवाही सैंपल कलेक्शन को लेकर देखने को मिली है, जहां एक व्यक्ति का सैंपल लिए बिना ही उसे संक्रमित बता दिया गया.

मामला भोपाल के कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां पर एक व्यक्ति अपना सैंपल देने के लिए फॉर्म तो भरा था, लेकिन जांच के लिए सैंपल दिया नहीं था. बावाजूद इसके 17 जुलाई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव बता दी गई. जब इस मामले का खुलासा हुआ तो जिम्मेदारों का कहना था कि युवक झूठ बोल रहा है, जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि युवक का सैंपल ही नहीं लिया गया था. जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया, देर रात जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसका पता स्वास्थ्य विभाग अभी तक नहीं लगा पाया है.

कोलार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 16 जुलाई को 8 सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल एम्स भेजा गया था. पर बिना सैंपल लिए ही युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव कैसे आ गई, इस बारे में एम्स प्रबंधन से भी अभी तक कोई जवाब नहीं आया है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details