भोपाल। जहां पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, वही इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में आज कुल 38 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 हज़ार के पार पहुंच गया है. वही राजधानी में 38 मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज हॉटस्पॉट जहांगीराबाद से आए हैं, जिनकी संख्या 8 है.
भोपाल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार, अब तक 38 की मौत - Corona virus update bhopal
राजधानी भोपाल में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जहां अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1 हजार के पार पहुंच गया है तो वहीं अब तक 38 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
वही मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार भोपाल में मिले सैंपलों में से 38 सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं.इसके साथ ही शहर के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के एक प्रोफेसर के परिवार के 10 सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें 3, 5 और 7 साल के बच्चे भी शामिल हैं. वहीं भोपाल में पॉजिटिव मिले मरीजों में हॉटस्पॉट जहांगीराबाद के अलावा शहर के मंगलवारा से 4 और ऐशबाग से 4 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. वही भोपाल के कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों की बात करें तो भोपाल में अब तक कुल 1019 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 38 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
बता दें की आज चिरायु अस्पताल से कुल 27 मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जिन्हें स्वास्थ विभाग ने 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दी है.