मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोदी और योगी ने यूपी में आतंक मचा रखा है- कांग्रेस - योगी

उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ हुई बदसलूकी को लेकर मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि मोदी और योगी ने यूपी में आतंक मचा रखा है.

Cooperative Minister of Madhya Pradesh Govind Singh said on the misbehavior with Priyanka Gandhi there
मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Dec 29, 2019, 12:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 1:47 PM IST

भोपाल। उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार ने सियासी रंग ले लिया है. कांग्रेसी नेता केंद्र और योगी सरकार पर चौतरफा हमला कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भी प्रियंका गांधी के साथ लखनऊ में हुई घटना का पुरजोर तरीके से विरोध किया है.

मोदी और योगी ने यूपी में आतंक मचा रखा है

मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि जो बीजेपी और संघ की संस्कृति है, उसी संस्कृति के हिसाब से लखनऊ में प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, कांग्रेस इस घटना की निंदा करती है. एक महिला कार्यकर्ता जो अत्याचार और अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, उसके खिलाफ इस तरह का व्यवहार किया जाएगा तो पूरा मुल्क यह बर्दाश्त नहीं करेगा.

बता दें कि शनिवार को प्रियंका गांधी पूर्व आईपीएस एस.आर. दारापुरी के घर उनके परिवार से मिलने जा रही थीं. इस दौरान पुलिस पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया था कि उनके साथ धक्का-मुक्की कर उनका गला पकड़ा गया. एस.आर. दारापुरी को सीएए और एनआरसी का विरोध करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और वह जेल में बंद हैं.

Last Updated : Dec 29, 2019, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details