भोपाल/गरियाबंद। ऐसे समय में जब धर्म और राजनीति खूब चर्चा में है. इन दोनों विषयों पर धार्मिक गुरु और राजिम पुन्नी मेले के उद्घाटन में पहुंचे आचार्य महामंडलेश्वर अग्नि पीठाधीश्वर ब्रह्मऋषि रामकृष्ण आनंद महाराज से ETV भारत ने खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, राजनीतिज्ञों पर धर्म का अनुशासन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि, धर्म के अनुसार ही राजनीति होनी चाहिए
राजनीतिज्ञों पर धर्म का अनुशासन होना चाहिए - महामंडलेश्वर आचार्य रामकृष्ण - रायपुर न्यूज
माघी पुन्नी मेले में शिरकत करने पहुंचे महामंडलेश्वर आचार्य रामकृष्ण से ETV भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि, राजनीतिज्ञों पर धर्म का अनुशासन होना चाहिए.
आचार्य रामकृष्ण से Etv Bharat की खास बातचीत
पहले भी पुन्नी मेला नाम रहा है
पिछली सरकार की ओर से राजिम कुंभ का नाम देने और अब राजिम पुन्नी मेला नाम बदलने को लेकर महामंडलेश्वर ने कहा कि, 'यदि इसका नाम पुन्नी मेला रखा है, तो गलत नहीं है. पहले भी इसका नाम पुन्नी मेला रहा है.'
Last Updated : Feb 10, 2020, 1:20 PM IST