मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खेत से पाइप निकालने की मामूली सी बात पर विवाद, तीन घायल - Thana Berasia

बैरसिया में खेत से पाइप डालने की बात को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक घर पर धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया.

Thana Berasia
थाना बैरसिया

By

Published : Oct 26, 2020, 3:54 AM IST

भौपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र में शनिवार रात खेत से पाइप डालने की बात को लेकर हुए विवाद में एक पिता ने अपने बेटों के साथ मिलकर एक घर पर धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनमे से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

खेत से पाइप लाइन निकलना बना झगड़े की वजह

पुलिस के मुताबिक दीवान सिंह यादव पिता कमल सिंह ग्राम परसोरिया में रहते हैं, शनिवार दोपहर यादव परिवार अपने खेत पर पानी की पाइप लाइन डाल रहे थे, इस बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले भूपेंद्र सिंह ने आपत्ति ली तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई, बाद में दीवान सिंह अपने घर चले गए. शनिवार रात करीब 8 बजे भूपेंद्र सिंह अपने पिता इंदर सिंह, भाई जगदीश सिंह और भतीजे कुलदीप सिंह के साथ दीवान सिंह के घर पहुंचे, जहां आरोपियों ने दीवान सिंह उसके दामाद राजीव सिंह के साथ मारपीट की और दामाद के बड़े भाई अनिरुद्ध के साथ मारपीट कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गए.

पुलिस ने घेराबंदी कर रात में ही दबोचा

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने रात में ही घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details