मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह की चिट्ठी से चढ़ा सियासी पारा, कमलनाथ के मंत्री का पर कतर सकती है PCC - Digvijay Singh

कमलनाथ सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है, जिस पर संगठन भी खफा है और कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

दिग्विजय सिंह की चिट्ठी से चढ़ा सियासी पारा

By

Published : Sep 3, 2019, 6:20 PM IST


भोपाल। पहले दिग्विजय सिंह का बयान और अब उनकी चिट्ठी प्रदेश कांग्रेस को चारो खाने चित करती नजर आ रही है. जिससे प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया है और कमलनाथ सरकार के मंत्री उमंग सिंघार ने तो दिग्विजय सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल ही रखा है. ऊपर से दिग्विजय सिंह की चिट्ठी पर पार्टी उनके साथ खड़ी नजर आ रही है.

दिग्विजय सिंह की चिट्ठी से चढ़ा सियासी पारा
सूत्रों की माने तो इस मुद्दे पर लगातार हो रही बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप को लेकर पीसीसी कोई सख्त कदम भी उठा सकती है. जिस तरह उमंग सिंघार दिग्विजय सिंह पर आरोप लगा रहे हैं और तरह-तरह के बयान दे रहे हैं, उसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन काफी नाराज नजर है. इस पर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि दिग्विजय सिंह की चिट्ठी में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिस पर इतना एतराज जताया जाये, बल्कि उन्होंने अपनी चिट्ठी के जरिए एक सिस्टम और प्रक्रिया बताई है, जो सबको अपनाना चाहिए.

संगठन इस मामले में सख्ती बरतने पर भी विचार कर रहा है, कांग्रेस सूत्रों की माने तो उमंग सिंघार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चेतावनी दी है. इसके बाद कांग्रेस अपने पदाधिकारियों और सरकार के मंत्रियों को एडवाइजरी भी जारी कर सकती है.

चिट्ठी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि दिग्विजय सिंह प्रदेश के नेता हैं और पार्टी के उस पद पर विराजमान हैं, जिसका सम्मान सबको करना है. एक सिस्टम और पॉलिसी होती है, एक नियम होता है, यदि आपको किसी प्रशासन में बैठे व्यक्ति से मिलना है तो उससे समय लेना पड़ता है, दिग्विजय सिंह ने उस सिस्टम को फॉलो किया था. जिसमे कोई खामी नहीं है. हम भी आगे चलकर इस सिस्टम को फॉलो करेंगे और मंत्रियों से समय मांग कर ही उनसे मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details