भोपाल।राहुल गांधी को संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद भोपाल में कांग्रेस धरना प्रदर्शन कर रही है. प्रदेश में आदिवासी, एससी-एसटी और राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस के अनूसूचित जाति जनजाति मोर्चा ने विरोध किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन मुद्दों को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने के लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से रैली शुरू की, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बैरीकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर काबू पाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सीएम हाउस तक जाने पर अड़े रहे. हालांकि, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रेडक्रॉस चौराहे से आगे बढ़ने से रोक दिया. कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देने को तैयार ही नहीं थे. कार्यकर्ता जब नहीं माने और उन्होंने बैरीकेडिंग से आगे बढ़ने की कोशिश की तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर बल प्रयोग कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.