भोपाल।बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार का विरोध कर रही है. इस बीच विश्व साइकिल दिवस पर भोपाल में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और विधायक आरिफ मसूद ने साइकिल चलाई. और प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ विरोध जताया. कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से साइकिल रैली निकाली और व्यापमं चौराहे तक पहुंचे. इस दौरान दोनों ने सरकार की नीतियों पर विरोध जताते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
कांग्रेस ने विरोध में निकाली साइकिल रैली प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए पार
आपको बता दें, मध्यप्रदेश में पेट्रोल डीजल की कीमत लगातार बढ़ रही है. पेट्रोल के दाम तो 100 रुपए पार तक पहुंच गए हैं. गुरूवार को भोपाल में पेट्रोल की कीमत 102.54 पैसे तक पहुंच गई. जिसके बाद बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से साइकिल रैली निकाली.
Today Petrol Diesel Price: मध्यप्रदेश के बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से आम जनता के हाल-बेहाल हैं. अच्छे दिन का वादा करने वाली मोदी सरकार के राज में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर पार हो गया है. लेकिन इसके बाद भी सरकार चुप्पी साधे हुए है.