मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एनसीआरबी-2017 की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने शिवराज पर साधा निशाना - narendra saluja

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 की रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. जिसे लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनसीआरबी को आंकड़े भेजने में देरी की थी.

नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना

By

Published : Oct 23, 2019, 10:18 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने काम कम किये और महिमामंडन ज्यादा किया है. बीजेपी सरकार में चलाई गई योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.

नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
बता दें एनसीआरबी ने 2017 की रिपोर्ट हाल ही में जारी की है, जिसे लेकर सलूजा ने शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उस समय विधानसभा चुनाव के चलते शिवराज सरकार ने अपराधों के आंकड़े भेजने में देरी की, जिसके चलते नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) रिपोर्ट आने में देरी हुई है. मप्र कांग्रेस का कहना है कि रिपोर्ट में भले ही देरी हुई है, लेकिन शिवराज सरकार के पाप छुप नहीं सकते हैं. हाल ही में जारी हुई 2017 की एनसीआरबी की रिपोर्ट में शिवराज सरकार के कई कारनामों का खुलासा हुआ है. नियमानुसार रिपोर्ट हर पिछले वर्ष की जारी की जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने चुनाव में फायदा उठाने के लिए आंकड़े नहीं भेजे, जिससे रिपोर्ट आने में देरी हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details