एनसीआरबी-2017 की रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने शिवराज पर साधा निशाना - narendra saluja
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2017 की रिपोर्ट हाल ही में जारी की है. जिसे लेकर कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए एनसीआरबी को आंकड़े भेजने में देरी की थी.
नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना
भोपाल। कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज सरकार ने काम कम किये और महिमामंडन ज्यादा किया है. बीजेपी सरकार में चलाई गई योजनाओं में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.