भोपाल। पेगासस मामले की जांच करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस का दल राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए राजभवन पहुंचा. इस दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल को सौंपा. कांग्रेस ने ज्ञापन में पेगासस मामले (Pegasus Case) की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाने की मांग की है.
सुरेश पचौरी, कांग्रेस नेता Pegasus का विरोधः पीएम मोदी का पुतला फूंकने आए कांग्रेसियों और पुलिस में हुई झड़प
किन कारणों से कराई जाए जासूसी करें स्पष्ट
कांग्रेस के सीनियर लीडर सुरेश पचौरी ने कहा कि दुनिया भर में पेगासस सॉफ्टवेयर हुई जासूसी का मामला सामने आया है. भारत में भी प्रतिष्ठीत लोगों की जासूसी की खबरें सामने आई है. यह जासूसी से लोगों की निजता के हनन के साथ भारत की संप्रभुता पर भी ठेस पहुंची है. संविधान कहता है कि किसी भी व्यक्ति की इस तरह से जासूसी नहीं कराई जा सकती है. यदि जासूसी करवाई गई है तो इसका कारण सरकार को बताना चाहिए. हमने राष्ट्रपति के ज्ञापन नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इस मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए.