भोपाल।प्रदेश में पिछले दिनों खरगोन में शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी और कई बीमार हुए थे. वहीं आज मुरैना में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में जहरीली शराब से हो रही मौतों के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमनलाथ ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस ने कहा कि यह घटना मध्यप्रदेश के दामन पर काला दाग है.
क्या है मामला
मुरैना जिले के 2 गांवों में जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है, जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.
माफियाओं के हौसले बुलंद सारी कार्रवाई दिखावटी
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है कि जमीन में गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें हैं. भाजपा सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, सारी कार्रवाई दिखावटी है. बड़े माफिया विधि निर्भीक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था आज वह भाजपा सरकार आते ही फिर मैदान में हैं.
वहीं पूर्व सीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा कि शराब माफियाओं का कहर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने 10 के करीब लोगों की जानें ली. शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे ? सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाएं और पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें.
यह घटना मध्यप्रदेश के दामन पर काला दाग
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार माफियाओं को जमीन में गाड़ देने का दावा कर रही है. दूसरी तरफ रोज-रोज नए माफिया पैदा हो रहे हैं. अब तो मध्यप्रदेश में नकली शराब का माफिया पैदा हो गया है. मुरैना में जो नकली शराब के कारण मौतें हुई हैं, वह मध्य प्रदेश के दामन पर काला दाग है.