मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदान से पहले बौखलाई कांग्रेस, सीएम बोले- अनैतिकता की पराकाष्ठा कर दी

कांग्रेस की हरकतों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस बौखलाई हुई है और बहुत ही निम्न स्तर पर उतर आई है. अनैतिक साधनों का इस्तेमाल करती है, लेकिन अनैतिकता की पराकाष्ठा कर दी कि हमारी रैगांव की बेटी प्रतिमा बागरी के बारे में जिस ढंग से जो हरकत की गई है, वो पूरे समाज को लज्जित करने वाली है.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Oct 29, 2021, 10:28 PM IST

Updated : Oct 29, 2021, 11:00 PM IST

अलीराजपुर।कांग्रेस की हरकतों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा किउपचुनाव में कांग्रेस बौखलाई हुई है और बहुत ही निम्न स्तर पर उतर आई है. अनैतिक साधनों का इस्तेमाल करती है, लेकिन अनैतिकता की पराकाष्ठा कर दी कि हमारी रैगांव की बेटी प्रतिमा बागरी के बारे में जिस ढंग से जो हरकत की गई है, वो पूरे समाज को लज्जित करने वाली है.

वहीं मतदान से पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर तरह-तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिये हैं. जिसमें ईवीएम मशीन से लेकर वोट फिक्संग के आरोप लग रहे हैं. शुक्रवार को अलीराजपुर में कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल ने प्रेसवार्ता आयोजित कर भाजपा पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

27 अक्टूबर को थम गया था प्रचार-प्रसार
महेश पटेल ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेवजह गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के बाहरी नेता अभी भी विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना असंभव है. बता दें कि उपचुनावों को लेकर 27 अक्टूबर को ही प्रचार-प्रसार थम गया था. इसके बावजूद नेताओं की गतिविधियां देखी जा रही हैं.

सांसद पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
वहीं सतना के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा और जिले के सांसद गणेश सिंह का आमना सामना हुआ. कल्पना वर्मा ने सांसद पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस दौरान उनकी आंख से आंसू भी छलक गया. इस मामले को लेकर चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने सांसद गणेश सिंह के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

प्रचार कर रहे थे सांसद
बता दें कि विधानसभा क्षेत्र के सितपुरा ग्राम में जिले के सांसद गणेश सिंह प्रचार प्रसार कर रहे थे, जहां उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा पहुंच गई. उन्होंने उनसे जाने के लिए कहा. इस बात पर दोनों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. इसे लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. यहां पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कल्पना वर्मा की आंखों से आंसू छलक गए.

उपचुनाव के 'रण' में कौन मारेगा बाजी? शिवराज 'द कॉमन मैन' की होगी जीत या युवा लगाएंगे कमलनाथ की नैया पार

वहीं रैगांव उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा बागरी के बारे में कांग्रेसी नेताओं के द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में नाराज बीजेपी मोर्चा की महिलाओं ने गुरुवार को कृष्णपुरा क्षत्री से राजवाड़ा तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की महिला पदाधिकारियों ने कांग्रेसी नेताओं को महिलाओं की इज्जत करने के लिए देवी अहिल्या से प्रार्थना की. महिला मोर्चा की महामंत्री श्रद्धा दुबे ने कांग्रेसियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उपचुनाव में की गई भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की कांग्रेसी का मानसिक स्तर गिर चुका है.

Last Updated : Oct 29, 2021, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details