भोपाल। झाबुआ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में शिवराज सरकार में मंत्री रहे विश्वास सारंग ने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस को परिवारवाद वाली पार्टी बताया था. जिस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने सारंग को आईना दिखाया है. कांग्रेस ने कहा कि सारंग राजनीति में अपने पिता की वजह से हैं.
सारंग ने कहा था कि झाबुआ उपचुनाव बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीत रही है क्योंकि प्रदेश और झाबुआ की जनता पिछले 9 महीने में सरकार को समझ चुकी है. ये पार्टी परिवारवाद की पार्टी है, पहले बेटे को टिकट दिया फिर पिता को टिकट दिया, यह कहां का नियम है. विश्वास के इस बयान पर कांग्रेस ने उन्हें आईना दिखाते हुए याद दिलाया कि वह भी राजनीति में अपने पिता कैलाश सारंग की वजह से आये हैं. इसलिए जिनके घर शीशे के हो, उन्हें दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकना चाहिए.