भोपाल। ग्वालियर के 1000 बेड वाले अस्पताल के शिलान्यास पर दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास कार्य क्या शिवराज सिंह ने अपने खेत की सरसों बेचकर कराये हैं, जो उनके पेट में दर्द हो रहा है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी शिवराज पर निशाना साधा है.
मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि जो सरकार सत्ता में रहती है, वही लोकापर्ण और भूमि पूजन कराती है. सत्ता से बेदखल हुई बीजेपी के नेता को आखिर क्यों पेट में दर्द हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इसकी सिर्फ घोषणा की थी, लेकिन कभी जमीन पर काम शुरू ही नहीं हुआ. कांग्रेस ने इसका उद्घाटन किया है और इस काम को जल्द पूरा भी करेगी क्योंकि कांग्रेस सिर्फ घोषणा ही नहीं करती बल्कि उस काम को पूरा भी करती है.