मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लॉन्च किया उपचुनाव के लिए थीम सॉन्ग, कमलनाथ हैं गाने के स्टार - twitter war

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग रिलीज किया है. कांग्रेस के इस थीम सॉन्ग में कमलनाथ ही स्टार बनाए गए हैं. उनके इर्द गिर्द ही यह गाना तैयार किया गया है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस के इस थीम सॉन्ग के बाद बीजेपी इस पर क्या पलटवार करती है.

bhopal
कांग्रेस ने जारी किया अपना थीम सॉन्ग

By

Published : Sep 18, 2020, 12:19 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचलें तेज हो गई हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां वादों और योजनाओं के जरिए जनता को साधने में लगी हैं. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए दोनों ही पार्टियां सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. ट्विटर पर लगातार वीडियो के जरिए एक-दूसरे पर वार किए जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए एक अपना थीम सॉन्ग भी जारी कर दिया है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस ट्विटर

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट करके लिखा है कि 'गद्दारों का छोड़ के साथ, कांग्रेस का थामो हाथ, एमपी पुकारे दिल से, लाओ कमलनाथ फिर से..!' कांग्रेस ने एक गाना भी रिलीज किया है, जिसमें धोकेबाज, गद्दार और 35 करोड़ के तीन बम रखे हुए हैं, जिनमें आग लगाकर उन्हें फोड़ा जा रहा है.

अब देखना ये होगा कि कांग्रेस के इस ट्वीट के बाद बीजेपी इस पर क्या पलटवार करती है, क्योंकि अभी तक जब भी कांग्रेस ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किए हैं, तो बीजेपी ने भी ट्विटर वार में कोई कमी नहीं रखी है. जबकि कांग्रेस के इस थीम सॉन्ग में कमलनाथ ही प्रमुख भूमिका में दिखाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details