भोपाल। मध्यप्रदेश में सियासी संग्राम जारी है, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला जा रहा है. एक तरफ समर्थक एक के बाद एक वीडियो जारी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रवक्ताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार पर कोई संकट नहीं है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी ज्वाइन कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारी है.
सिंधिया पर एमपी कांग्रेस की प्रतिक्रिया, कहा- खुद के पैर में उन्होंने मारी कुल्हाड़ी - ax on one's own feet
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी ज्वाइन कर ली है. जिसके बाद कांग्रेस कार्यक्रताओं द्वारा सिंधिया पर हमला बोला जा रहा है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ताओं का कहना है कि सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता ले ली है, जिसके बाद कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मोहमद सलीम का कहना है एक-एक कर सभी विधायक कांग्रेस पार्टी में वापस आएंगे.
सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर प्रदेश महामंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन कर अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है, उन्होंने कहा बाकि जो विधायक बाहर हैं वे सब भी कांग्रेस में वापस आएंगे. वहीं कांग्रेस के मंत्रियों द्वारा जारी हो रहे वीडियो को लेकर महामंत्री ने कहा कि सबके बोल बदलेंगे, सब कांग्रेस में ही वापस आएंगे.