भोपाल। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के बजट का 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सा भ्रष्टाचार और मंत्रियों की अय्याशियों पर खर्च हो जाता है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार द्वारा बजट के लिए बुलाए गए 1 महीने के सत्र को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 1 महीने के बजट सत्र में सिर्फ 13 दिन की बैठकें ही रखी गई हैं. बजट सत्र में बैठक सिर्फ 13 दिन ही रखी हैं. इसमें 10 दिन सिर्फ बजट पर चर्चा होगी. यह लोकतंत्र के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि जब सत्र नहीं चलता है तो विधान सभा अध्यक्ष की गरिमा गिरती है और विधानसभा और उसके सदस्यों की ताकत भी कम होती है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सवाल किया है कि छोटी बड़ी गलती के मामले में कलेक्टर एसपी को मंच से सस्पेंड करने वाले मुख्यमंत्री ने आखिर 125 एकड़ जमीन अवैध रूप से अपने नाम कराने के मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं की.
इन सवालों के जवाब कौन देगा :उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर मध्य प्रदेश 4 लाख करोड़ के कर्ज में कैसे आ गया, जिसके लिए 24000 करोड रुपए का हर साल ब्याज देना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर मध्य प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई. सरकारी नौकरियों में पीएससी के एग्जाम पिछले सालों से क्यों नहीं हुए. प्रदेश में पीएससी और व्यापमं जैसे घोटाले क्यों हुए. देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में महिला अपराध, आदिवासियों से अपराध क्यों हैं. अदानी समूह को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-कौन सी सहायता दी गई, जिसे समूह में बड़ी गड़बड़ी हुई है.