मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress MLA जीतू पटवारी बरसे - मंत्रियों की अय्याशी पर खर्च होती है बजट की बड़ी राशि - सीएम शिवराज ने 18 साल में क्या किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि 20 साल का मुख्यमंत्री 15 महीने मुख्यमंत्री रहे व्यक्ति से सवाल पूछ रहा है. जबकि वह खुद यह नहीं बताते कि आखिर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा महिला अपराध और बाल अपराध क्यों होते हैं. प्रदेश 4 लाख करोड़ के कर्ज में कैसे डूब गया. बजट का पैसा मंत्रियों की अय्याशी पर खर्च होता है.

Congress MLA Jitu Patwari
जीतू पटवारी बरसे मंत्रियों की अय्याशी पर खर्च होती है बजट की बड़ी राशि

By

Published : Feb 3, 2023, 2:35 PM IST

जीतू पटवारी बरसे मंत्रियों की अय्याशी पर खर्च होती है बजट की बड़ी राशि

भोपाल। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के बजट का 30 फीसदी से ज्यादा हिस्सा भ्रष्टाचार और मंत्रियों की अय्याशियों पर खर्च हो जाता है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सरकार द्वारा बजट के लिए बुलाए गए 1 महीने के सत्र को बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि 1 महीने के बजट सत्र में सिर्फ 13 दिन की बैठकें ही रखी गई हैं. बजट सत्र में बैठक सिर्फ 13 दिन ही रखी हैं. इसमें 10 दिन सिर्फ बजट पर चर्चा होगी. यह लोकतंत्र के साथ मजाक है. उन्होंने कहा कि जब सत्र नहीं चलता है तो विधान सभा अध्यक्ष की गरिमा गिरती है और विधानसभा और उसके सदस्यों की ताकत भी कम होती है. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि सत्र की अवधि को बढ़ाया जाए. कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सवाल किया है कि छोटी बड़ी गलती के मामले में कलेक्टर एसपी को मंच से सस्पेंड करने वाले मुख्यमंत्री ने आखिर 125 एकड़ जमीन अवैध रूप से अपने नाम कराने के मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह पर कार्रवाई क्यों नहीं की.

इन सवालों के जवाब कौन देगा :उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि आखिर मध्य प्रदेश 4 लाख करोड़ के कर्ज में कैसे आ गया, जिसके लिए 24000 करोड रुपए का हर साल ब्याज देना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल किया कि आखिर मध्य प्रदेश के किसानों की आय दोगुनी क्यों नहीं हुई. सरकारी नौकरियों में पीएससी के एग्जाम पिछले सालों से क्यों नहीं हुए. प्रदेश में पीएससी और व्यापमं जैसे घोटाले क्यों हुए. देश में सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में महिला अपराध, आदिवासियों से अपराध क्यों हैं. अदानी समूह को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कौन-कौन सी सहायता दी गई, जिसे समूह में बड़ी गड़बड़ी हुई है.

जीतू पटवारी ने दी उषा ठाकुर को New Year की बधाई, जानें शराबी युवतियों को लेकर क्या बोल गईं मंत्री

फिर से सदन में आरोप पत्र रखेंगे :पटवारी ने कहा कि 15 महीने की कमलनाथ सरकार से सवाल पूछना आपका अधिकार हो सकता है लेकिन हमारे सवालों का जवाब देना भी सीएम शिवराज का कर्तव्य है. जीतू पटवारी ने कहा कि विधानसभा में मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दिया था लेकिन उस पर कोई चर्चा नहीं हुई. आगामी बजट सत्र में फिर से मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र सदन में रखा जाएगा. जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार के आगामी बजट को लेकर कहा कि लोगों को पता है कि बजट कैसा आने वाला है. जो बजट आने वाला है, उसका 30 फ़ीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने वाला है. बजट का 20 फ़ीसदी सरकार द्वारा लिए गए कर्ज का ब्याज चुकाने में चला जाता है. इसके बाद जो बजट बचता है, उसमें से बड़ी राशि मंत्रियों विधायकों के बंगल ठीक कराने, मंत्रियों की राशियों पर खर्च होता है और इसके बाद भी जो बजट बचता है, वह मुख्यमंत्री की ब्रांडिंग पर खर्च होता है. इसलिए इस बजट से कोई उम्मीद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details