भोपाल। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आरिफ अकील पिछले चार दिनों से अस्वस्थ होने के कारण एक निजी अस्पताल में एडमिट हैं. ऐसे में अपनी ग्वालियर यात्रा से रविवार की देर रात भोपाल लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस विधायक से मिलने अस्पताल पहुंचे, सीएम शिवराज ने विधायक आरिफ अकील के स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से भी कांग्रेस विधायक के स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
तेजी से हो रहा सुधार
कांग्रेस विधायक आरिफ अकील पिछले चार दिनों से चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. कुछ दिनों पहले उनके निवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया था. डॉक्टरों के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद उनके मस्तिष्क में ब्लड क्लोटिंग की समस्या सामने आई थी. हालांकि, तुरंत ही डॉक्टरों ने एक छोटा ऑपरेशन कर उस क्लोटिंग को हटाया है. यह ऑपरेशन सफल था, लेकिन डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी कर रही है. फिलहाल आरिफ अकील के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है.
ICU वार्ड से किया गया शिफ्ट