मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Congress MLA व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 4 लोगों को एक साल की सजा और जुर्माना

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के तेजतर्राट विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी समेत 4 लोगों को शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले में एक साल की सजा सुनाई गई है. उन पर जुर्माना भी ठोका गया है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने साल 2009 के मामले में ये फैसला सुनाया है. इन पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में सभी चारों को जमानत भी मिल गई है.

Congress MLA and former minister Jeetu Patwari
Congress MLA व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी सहित 4 लोगों को एक साल की सजा और जुर्माना

By

Published : Jul 1, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Jul 1, 2023, 6:23 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है. इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा हो गई है. विधायक पटवारी समेत उनके सहयोगियों को शासकीय कार्य में बाधा के मामले में दोषी ठहराया गया है. विधायक जीतू पटवारी और उनके 17 सहयोगियों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई भोपाल के एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही थी.

मामला 14 साल पहले का :बता दें कि जिस मामले में सुनवाई चल रही थी, वह वर्ष 2009 का है. उस दौरान जब जीतू पटवारी ने राजगढ़ के कोतवाली थाने में किसानेां की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान शासकीय कार्य में बाधा, बलवे समेत अन्य धाराओं के तहत राजगढ़ के कोतवाली थाने में दर्ज किया गया था. विधायक जीतू पटवारी समेत 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. इन पर आईपीसी की धारा 148, 294, 353, 332, 332/149, 323, 323/149 , 506(2), 336, 427 और प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रॉपर्टी एक्ट 1984 के सेक्शन 3 के तहत आरोप लगाए गए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका :इस मामले में शनिवार को विधायक जीतू पटवारी, उज्जैन कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र मरमट, जिला पंचायत अध्यक्ष राजगढ़ चंदर सोंधिया और पूर्व विधायक राजगढ़ कृष्णमोहन मालवीय को सजा सुनाई गई है. इस दौरान पटवारी खुद कोर्ट में मौजूद रहे. विधायक जीतू पटवारी के वकील अजय गुप्ता ने बताया कि सभी को जमानत मिल गई है. इस मामले में 15 लोग और भी शामिल थे. उन सभी के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. अजय गुप्ता ने बताया कि इस मामले में वे अपील करेंगे.

Last Updated : Jul 1, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details