भोपाल।कांग्रेस विधायकों ने पार्टी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष की कमान युवाओं को सौंप जाने का स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस में यह एक नए युग की शुरुआत है. बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद कांग्रेस ने प्रदेश संगठन की कमान युवा कांग्रेस नेताओं के हाथ में सौंपी है. मध्य प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष पार्टी के तेजतर्रार नेता जीतू पटवारी को बनाया गया है, जबकि नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को बनाया गया है.
सबको साथ लेकर चलने का संदेश :उमंग सिंगार ने विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत में ही सबको साथ लेकर चलने का साफ संदेश दे दिया है. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के निर्देश पर पार्टी के सभी युवा विधायक कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में इकट्ठे हुए और इसके बाद एक साथ विधानसभा पहुंचे. उमंग सिंगार ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नतीजे कैसे भी आए हों, लेकिन पार्टी ना तो हताश है और ना ही निराश है. जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस जमीन से लेकर विधानसभा के अंदर तक सत्ता पक्ष के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी.