भोपाल। राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी प्रदेश भर में राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं भोपाल के साथ बाकी जिलों में भी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है और माफी मांगने की बात कही जा रही है.
बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस ने किया हंगामा, विधायक ने कांग्रेस पर गुंडागर्दी का लगाया आरोप - लाठी से हमला
प्रदेश भर में बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, वहीं देवास में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठी से हमला किया और पत्थरबाजी भी की.
विधायक मनोहर ऊंटवाल
वहीं देवास में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने पत्थरबाजी की और लाठी लेकर उन्हें खदेड़ा, जिसके बाद विधायक मनोहर ऊंटवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद गुंडागर्दी पर उतर आई है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
विधायक ने कहा है कि वो इस मामले को विधानसभा के सत्र में उठाएंगे और कांग्रेस नेताओं की गुंडागर्दी के मामले को सदन में स्थगन लाएंगे.
Last Updated : Nov 17, 2019, 7:37 PM IST