मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे भाव, कांग्रेस के विचार विभाग का 'वर्चुअल' विरोध - Petrol and diesel prices rise in Madhya Pradesh

देश-प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार तेजी देखी जा रही है. कांग्रेस का विचार विभाग भी लगातार इसका सोशल मीडिया पर विरोध जता रहा है.

Diesel-Petrol prices are increasing continuously
डीजल-पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे भाव

By

Published : Jun 25, 2020, 1:33 PM IST

भोपाल। पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने जहां बुधवार को प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के अन्य मोर्चा और संगठन अलग अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस का विचार विभाग पिछले 10 दिनों से वर्चुअल तरीके से विरोध जता रहा है. पूरे मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लोगों के वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं. विचार विभाग अभी तक 1000 वीडियो अपलोड कर चुका है, साथ ही एक लाख वीडियो अपलोड करने का लक्ष्य रखा है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस विचार विभाग द्वारा चलाया जा रहा वर्चुअल एजींटेशन दसवें दिन भी जारी है. डीजल-पेट्रोल की तेजी से बढ़ती कीमतों को लेकर जनता का आक्रोश बताने के लिए शुरू इस अभियान मे एक हजार वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं. विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पड़ोसी देशों में डीजल पेट्रोल के दाम घट रहे हैं, लेकिन भारत में इस पर मुनाफाखोरी से सामाजिक मोबिलिटी को बाधित किया जा रहा है.

मोदी सरकार यह सोचने में असमर्थ है कि भले पेट्रोल के जजिया जैसे कर से खजाना भर जाने से सरकार खुश हो, लेकिन उसे जानना चाहिए कि सामाजिक मोबिलिटी कम होने से आर्थिक गतिविधियां भी शिथिल होती हैं, उत्पादन प्रभावित होता है, लॉजिस्टिक कम होता है, मंहगाई बढ़ती है.

भूपेन्द्र गुप्ता ने हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि गुरुवार को श्रीलंका में पेट्रोल 140 भारतीय मुद्रा में 57.4 0 रूपये है. इसी तरह नेपाल में 85 नेपाली रुपया तथा पाकिस्तान में 81.58 यानि भारतीय मुद्रा में 60.83 रूपए है. स्पष्ट है कि सरकार जनता पर जजिया जैसा टैक्स थोप रही है. विचार विभाग ने गुरुवार को 100 नए वीडियो भी जारी किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details