भोपाल। बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा निगम अधिकारियों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विधायक को पीएम मोदी द्वारा दी गयी नसीहत पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कथनी-करनी में काफी अंतर है.
कांग्रेस प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीएम ने ऐसा ही बयान बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर भी दिया था. पीएम ने कहा था कि वे कभी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर पाएंगे, लेकिन बाद में पीएम ने ही उन्हें अपने बगल में बैठाया. इसी तरह पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर बयान दिया है.
पीएम के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
उन्होंने कहा कि बयान देने से कुछ नहीं होता, कार्रवाई करनी चाहिए. अगर नीयत साफ और नीति स्पष्ट है तो जमीन पर दिखना चाहिए. आकाश विजयवर्गीय ही नहीं बल्कि उनके समर्थन में जो लोग आए थे, उन्हें भी पार्टी से बाहर कर देना चाहिए. बता दें निगम अधिकारियों की पिटाई मामले पर पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा था कि ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. चाहे किसी का भी बेटा हो, उसे पार्टी से निकाल देना चाहिए.
इंदौर नगर निगम इलाके में बरसात के पहले एक जर्जर मकान को गिराने को लेकर विधायक आकाश ने निगम अधिकारियों की बैट से पिटाई की थी. जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. जहां कोर्ट ने 14 दिन की न्यायायिक हिरासत में दिया था. वहीं 5 दिन जेल में रहने के बाद आकाश विजयवर्गीय को स्पेशल कोर्ट ने बीते शनिवार को जमानत दे दी. जिसके बाद रविवार को आकाश को रिहा कर दिया गया.