भोपाल। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश की सभी 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा और 10 नवंबर को परिणाम आएंगे.
उपचुनाव के एलान के साथ गरमाई सूबे की सियासत, कांग्रेस ने किया जीत का दावा - मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा
भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है, इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. कांग्रेस ने उपचुनाव में जीत का दावा किया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा का कहना है कि, 'चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है. हम अपने 24 उम्मीदवार भी घोषित कर चुके हैं. बूथ, मंडल और सेक्टर स्तर पर चुनाव तैयारियों और बैठकों का सिलसिला जारी है'. उन्होंने कहा कि, 'हमें भरोसा है कि, हम 28 की 28 सीटें जीतेंगे. क्योंकि जिस तरह से बीजेपी ने जनादेश और लोकतंत्र का अपमान किया है, तो उपचुनाव वाले इलाकों की जनता उन्हें सबक सिखाने तैयार बैठी है'.
बता दें, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश में उपचुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित जिलों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभाव शील हो गई है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहले से ही उपचुनाव की तैयारियों में लगा हुआ है. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. उपचुनाव को लेकर सबसे ज्यादा माहौल ग्वालियर चंबल इलाके में नजर आने वाला है. यहां 28 में से 16 सीटों पर उपचुनाव होना है.