मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 21, 2020, 10:53 PM IST

ETV Bharat / state

MP में 'राम' के भरोसे बीजेपी नेता, वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री और पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें राम के नाम पर वोट मांगा जा रहा है, जिसके बाद अब कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.

congress
भोपाल

भोपाल। कोरोना महामारी के दौरान मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में अब बीजेपा नेता राम के भरोसे चुनाव मैदान में उतर गए हैं. कोई भगवा पहन रहा है तो कोई मंदिर जा रहा है. ऐसे में सागर जिले की सुरखी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और शिवराज सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत अब भगवान राम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. 28 सीटों उपचुनाव को लेकर तारीख भले अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन प्रचार प्रसार जोर पकड़ चुका है. भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू के कांग्रेस का दामन थामने के बाद सागर जिले की सुरखी विधानसभा का मुकाबला प्रतिष्ठा पूर्ण हो गया है.

MP में 'राम' के भरोसे बीजेपी के नेता

दरअसल शिवराज सरकार के राजस्व एवं परिवहन मंत्री और पूर्व विधायक गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें गोविंद सिंह राजपूत के समर्थक यह कहते हुए वोट मांग रहे हैं कि एक वोट आप कमल पर दोगे, तो राम मंदिर में आप के नाम की ईंट लगेगी. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करते हुए मंत्री गोविंद सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जोकि अभी विधायक नहीं है, वह मंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय तंत्र एवं मशीनरी का गलत उपयोग कर रहे हैं

बता दे कि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत 2 सितंबर से 13 सितंबर तक रामशिला रथ यात्रा निकालकर आम मतदाताओं को भ्रमित कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का अनुचित कृत्य कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अब उनके द्वारा अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के नाम पर कैलेंडर छपवाए गए हैं. भगवान राम का चित्र उल्लेखित करते हुए कहा जा रहा है कि 'मोदी जी राम मंदिर बनवा रहे हैं और गोविंद भैया का फोटो है, उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है. हम सब फूल में शामिल हो गए हैं. एक वोट फूल को देने पर आपके नाम की एक ईंट राम मंदिर में लग जाएगी. और पुण्य भी मिलेगा'' कांग्रेस ने वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कहा है कि ये कृत्य सरासर मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर धर्म के नाम पर वोट मांगने का किया जा रहा है.

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

इतना ही नहीं कांग्रेस ने कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भोले-भाले मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ कर भगवान राम के नाम पर वोट मांगने का कृत्य बीजेपी द्वारा किया जा रहा है. कांग्रेस ने गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही मंत्रिमंडल से हटाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details