मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को दी जा रही श्रद्धांजलि, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार - Union Minister Narendra Singh Tomar

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव देवास के हाटपिपल्या में किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले भोपाल स्थित उनके 74 बंगले पर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को दी जा रही श्रद्धांजलि

By

Published : Nov 25, 2019, 1:31 PM IST

Updated : Nov 25, 2019, 2:40 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का उनके पैतृक गांव हाटपिपल्या में अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार से पहले भोपाल स्थित 74 बंगले में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया, जहां बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. उनके अंतिम दर्शनों के लिए आम लोगों की भी भीड़ जुटी. उनके दर्शन के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि देते नेता

कैलाश जोशी को श्रद्धांजलि देने के बाद जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, खेल मंत्री जीतू पटवारी, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कैलाश जोशी को याद करते हुए कहा कि उनका जाना मध्यप्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका राजनीतिक जीवन शांत और पूरी तरह से साफ-सुथरा रहा है. ऐसे राजनेता काफी कम ही मिलते हैं.

बता दें कि अंतिम दर्शन करने कैलाश जोशी का पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय लाया गया. जहां सभी ने उनके अंतिम दर्शन किए. इसके बाद पार्थिव शरीर को देवास के हाटपिपल्या के लिए रवाना किया गया. जहां लगभग 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

रविवार को कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद 90 साल की उम्र में निधन हो गया था.

Last Updated : Nov 25, 2019, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details